Holi 2021 Date: 2021 में होली कब है जानिए हिलिका दहन का समय और होली से जुड़ी कुछ प्राचीन बातें और कथा
हिलिका दहन का समय
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - मार्च 28 2021 को 03:29 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - मार्च 29 2021 को 00:19 बजे
होलिका दहन रविवार, मार्च 28 2021 को
होलिका दहन मुहरत 18:37 से 20:56
Holi कब है
रंगों वाली होली सोमवार, मार्च 29, 2021 को
होली से जुड़े रीति रिवाज
हिन्दू धर्म मैं होली का विशेष महत्व हैं ! कहा जाता है !की होली का त्योहार या रंगों का त्यौहार पारंरिक रूप से दो दिन में मनाया जाता है !
पिछली साल होली 2020 में 9 मार्च को थी इस बार 29 मार्च 2021 सोमवार को हैं !
होली के दिन होने वाली होलिका दहन या होली जलाने वाले दिन लोग सारे गिले - शिकवे भुला कर गले मिलते है और शाम को हिन्दू धर्म के अनुसार पैर छूने या गले लगने का रिवाज बहुत ही प्रचलित हैं ! लोग गले लगने आते हैं और घर पर बने पकवान को share करते है
होली का महत्व
माना जाता हैं कि घर में सुख - शांति के लिए होली की पूजा की जाती है ! इसको करने के लिए लोग अपने आस - पास रखे खरपतवार जैसे लकड़ी - कटेंदार वृक्ष को किसी एक जगह रख कर उसे जलाते है ! जालने के कुछ समय बाद जब आग शांत हो जाती हैं ! उसके बाद लोग इसकी पूजा होली के आस - पास घूम कर 7 फेरे के साथ ज्यों को लेकर थोड़ा - थोड़ा डालते है ! फेरे पूरे होने के बाद हिन्दू धर्म के अनुसार पैर छूने का रिवाज बहुत प्रचलित है !
होली को लेकर प्रचलित कथा
कहा जाता है कि खुद को भगवान मान बैठे हरिन्यकशुप
ने अपनी दूसरी पत्नी के बेटे भक्त प्रहलाद को अपनी बहन होलिका को भक्त प्रहलाद के साथ जिंदा जला देना चाहा ! क्योंकि यहां होलिका को बरदान था कि वो आग से नहीं जल सकती पर यहां उलटा हो जाता है ! भगवान ने अपनी कृपा दिखाई और होलिका जलकर राख हो गई और भक्त प्रहलाद बच जाते हैं ! इस लिए फाल्गुन में होलिका दहन की परम्परा है ! होलिका दहन से अगले दिन रंगों का त्यौहार मनाया जाता है ! और इसे दुल्हंडी भी कहा जाता है !
0 टिप्पणियाँ